प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर भी मिलेंगे ओडीओपी उत्पाद
-पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले लखनऊ के दो पंपों पर खोले जाएंगे स्टॉल - इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णय;
लखनऊ: योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) के उत्पाद अब प्रदेश के पेट्रोल पंपों पर भी मिलेंगे। इससे ओडीओपी योजना को नई उड़ान मिलेगी। पायलट प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), लखनऊ के हुसड़िया और जियामऊ पेट्रोल पंप पर ओडीओपी के स्टॉल खोले जाएंगे। इसके बाद प्रदेश में आईओसी जिन पेट्रोल पंपों को खुद संचालित कर रही हैं वहां पर भी ओडीओपी के उत्पाद मिलेंगे।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले लखनऊ में खोले जाएंगे स्टाल
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि ओडीओपी को बढ़ावा देने और इससे जुड़े स्थानीय कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों आदि को नया प्लेटफॉर्म देने के लिए योगी सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन ऑयल काॅरर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में जिन पेट्रोल पंप को इंडियन ऑयल काॅरर्पोरेशन खुद संचालित कर रही है वहां पर ओपीओडी उत्पाद बेचने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के हुसड़िया और जियामऊ पेट्रोल पंप पर स्टॉल खोले जाएंगे।
स्टैंडर्ड साइज के होंगे स्टॉल
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर ओपीओडी उत्पाद के स्टॉल स्टैंडर्ड साइज के होंगे, लेकिन अभी इसके साइज को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों के साथ मंथन चल रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लेने के बाद स्टॉल खोले जाएंगे। वर्ष 2022-23 के आम बजट में पहली बार ओएसओपी (वन स्टेशन वन प्रोडक्ट) जिक्र हुआ था। इसी की तर्ज पर पेट्रोल पंप पर ओपीओडी उत्पाद बेचने की तैयारी हो रही है। इसका उद्देश्य प्रदेश के स्थानीय उत्पाद को खास पहचान दिलाने के साथ इसे एक स्थाई बड़ा बाजार उपलब्ध कराना है। इससे पारंपरिक शिल्प और छोटे उद्यमों को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ में रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
#RakshaBandhan पर ओडीओपी उत्पादों का उपहार, पर्व को बनाएगा यादगार। बहनों को वाराणसी की हस्तनिर्मित सिल्क साड़ी भेंटकर त्योहार में भरें खुशियों के रंग। साड़ियां आप घर बैठे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं। तुरंत आर्डर करें।#ODOP #AatmanirbharBharat #VocalForLocal pic.twitter.com/xaDscmmnkl
— ODOP (One District One Product) (@UP_ODOP) August 11, 2022
ओडीओपी योजना के तहत संचालित योजनाएं
प्रदेश के जिलों के विशिष्ट उत्पादों के समग्र विकास के लिए योगी सरकार ने 24 जनवरी 2018 को ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) नाम से यह महत्वाकांक्षी योजना शुरू की थी। योजना के तहत उत्पाद विशेष के समग्र विकास के लिए ऋण योजना, प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, विपणन सहायता योजना व कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत दूसरे देशों के दूतावासों में भी उत्पाद की ब्रांडिंग की जा रही है।
ओपीओडी उत्पाद को खास पहचान दिलाने और इसे बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के पेट्रोल पंप भी स्टॉल खोलने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों से बात हो चुकी है। जल्द ही आपको पेट्रोल पंप पर ओपीओडी के उत्पाद मिलेंगे।