तुकाराम मुंढे का सनसनीखेज आरोप, मेरे पास भेजी गई महिलाओं ने कपड़े फाड़े

Update: 2020-08-28 10:31 GMT

मुंबई। फिलहाल राज्य के आयएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, जिसमें नागपुर के मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे का भी समावेश है। तुकाराम मुंढे को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण में सचिव पद पर नियुक्ति की गई है।

हालांकि तुकाराम मुंढे का तबादला यह पहला नहीं इसके पहले भी हो चुका है, मगर इस बार उन्होंने एक साक्षात्कार में अपने तबादला पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। तुकाराम मुंढे ने कहा कि मेरी जितनी भी बदली कर लो मगर मेरे काम करने के अंदाज में कोई कमी नही आएगी । मैंने क्या 'गुनाह किया है कि मेरा तबादला कर दिया गया। इस तरह का सीधा सवाल सनदी अधिकारी तुकाराम मुंढे ने किया है।

उन्होंने कहा कि सबसे धक्कादायक बात तो यह है कि 'नागपुर में मेरे विरोध में कुछ लोगों को जब कुछ नहीं मिला तो मेरे चरित्र पर कीचड़ उछालने की कोशिश की गई। मेरे पास भेजी गई महिलाओं ने कपड़े फाड़ने की कोशिश की। इस तरह का धक्कादायक खुलासा तुकाराम मुंढे ने किया है। दररोज मेरे विरोध में आरोप किया जा रहा है। मुझे जानबुझकर टार्गेट किया जा रहा है। मुझे मानसिक रूप से परेशान का करने का खूब तिकड़म खेला गया।

गौरतलब है कि तुकाराम मुंढे को फिलहाल कोरोना होने से उनका नागपुर में क्वारंटाईन सेंटर में उपचार चल रहा है. इस दौरान एक साक्षात्कार में उन्होंने यह बात कही। तुकाराम के इस खुलासे से सियासत के गलियारों में खलबली मच गई है। इसके पहले भाजपा सरकार होने पर भी मुंढे का बार-बार तबादला किया गया।

Similar News