लोकसभा चुनाव में पहले चरण कि वोटिंग होने के बाद कई दिग्गजो कि किस्मत ईविएम मे कैद हो गई है, पहले चरण का चुनाव संम्पन्न हो गया लेकिन बाकी बची सीटों को लेकर नेता चुनाव प्रचार कर रहें है। बिहार में पहले चरण कि 4 सीटों पर मतदान हुआ, राज्य में गर्मी का तापमान लगातार बढ रहां है, लेकिन चुनाव के बीच बिहार में पुर्णिया सबसे ज्यादा हॅाट सीट बन गया है।
बिहार के कद्दावर नेता पप्पू यादव अभी हाल ही में कांग्रेस में अपनी पार्टी का विलय किया था, जिसके बाद माना जा रहां था कि पुर्णिया सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी लेकिन आरजेडी ने अपना उम्मीदवार उतार दिया, जिसके बाद पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड रहें है। पप्पू यादव कि वजह से इस सीट पर त्रिकोर्णीय मुकाबला बन गया है। जहां भाजपा, आरजेडी और पप्पू यादव आमने-सामने है, जिसके बाद आरोप प्रत्यारोप का दौर सुरू हो गया है।
बिहार के पूर्णिया में आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पार्टी उम्मीदवार बीमा भारती के लिए आयोजित एक रैली में बागी निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये तो कसम खाये थे कि तेजस्वी अगर जीत गया तो संन्यास ले लेंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि कसम खाने वाले लोग आज बेशर्मी से खड़े हैं.