नरेंद्र मोदी के सबसे पसंदीदा शब्द पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान-लालू प्रशाद यादव

Update: 2024-05-03 13:57 GMT

लोकसभा चुनाव में प्रचार के दरमियान नेताओ का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलशीला देश में इस समय जोरो पर जारी है, प्रधानमंत्री मोदी विपक्ष पर जम कर हमला कर रहें तो वहीं विपक्ष कि ओर से राहुल गांधी, पियंका गांधी समेत इंडिया घठबंधन के कई नेता मैदान में उतर चुके है। दरअसल, आरजेडी सुप्रीमों लालु प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिंदी भाषा में आज लगभग 1.5 लाख शब्द बताये जाते हैं तथा अध्ययन की सभी शाखाओं में तकनीकी शब्दों को मिलाकर लगभग 6.5 लाख शब्द हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे पसंदीदा शब्द पाकिस्तान, श्मशान, क़ब्रिस्तान, हिन्दू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद, मछली-मुगल, मंगलसूत्र, गाय-भैंस हैं।



यहीं नहीं लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन शब्दों की लिस्ट पहले दो चरणों के चुनाव होने तक की है। सातवें चरण तक इस लिस्ट में कुछ दो चार नाम और बढ़ सकते हैं। पीएम मोदी नौकरी-रोजगार, गरीबी-किसानी, महंगाई-बेरोजगारी, विकास-निवेश, छात्र-विज्ञान-नौजवान इत्यादि मुद्दे भूल गए हैं। अपनी चुनावी सभा में वह इन सब मुद्दों का जिक्र नहीं करते हैं। आप को बता दे कि पीएम मोदी ने अपने हालिया कुछ चुनावी रैलियों में विवादीत बयान दिए थे, जिसे लेकर विपक्ष बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर आक्रामक है।

Tags:    

Similar News