सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो युवको को मुंबई पुलिस ने किया गिरफतार
बॅालिवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दो युवको को गिरफतार कर लिया है. देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात के भुज से दोनों को अरेस्ट किया। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को इनके भुज के मंदिर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इनकी पहचान विक्की साहेब गुप्ता और सागर श्रीजोगेंद्र पाल के तौर पर हुई है, दोनों बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं.
सलमान खान के घर के पास हुए फायरिंग मामले पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस के ज्वाइंट सीपी लखमी गौतम ने कहा कि हम अभी हर एंगल से जांच कर रहे हैं. अभी तक हमने दो आरोपियों का नाम एफआईआर में जोड़ा है. जैसे-जैसे जांच बढ़ेगी हम और आरोपियों के नाम जोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि ये दोनों शूटर्स कुछ समय से महाराष्ट्र में रह रहे थे.
मुंबई पुलिस ने अपने प्रेस कांफ्रेस में आगे कहां कि इस मामले में हम लॅारेंस बिश्नोई से भी पुछताछ करेंगे, दोनो शुटर्स ने अभी हाल ही में नवी मुंबई के पनवेल में घर भाडे पर लिया था। वहीं पुलिस ने दोनो आरोपीयों को गिरफतार कर मुंबई के किला कोर्ट पहुंच गई है। कुछ देर में सुनवाई होगी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने जिस पिस्तौल से फायरिंग की थी, उसे सूरत की नदी में फेंक दिया था।
#Live Media briefing on arrest of accused in firing at Bollywood actor’s residence. https://t.co/WutePYxVZi
— मुंबई पोलीस - Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 16, 2024