कांग्रेस ने पंजाब से 4 सीटों पर उम्मीदवारों कि घोषणा कर, भाजपा, अकाली व आप कि बढाई टेंशन
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, सोमवार को कांग्रेस ने 4 उम्मीदवारों के नाम कि घोषणा की। कांग्रेस पार्टी के द्वारा जारी कि गई, इस लीस्ट से बीजेपी, अकाली और आप को चौकाने वाले हो सकते है। कांग्रेस पार्टी ने इस दफा अनुभवी नेताओ को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने राज्य के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को लुधियाना से टिकट दिया है। उनका मुकाबला मौजूदा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू से होगा। जो अभी हाल ही में कांग्रेस छोड भाजपा में शामील हो गए थे।
आनंदपुर साहिब सीट से पार्टी ने मौजूदा सांसद मनीष तिवारी की जगह पूर्व सांसद विजय इंदर सिंगला को मैदान में उतारा है। इसके अलावा गुरदासपुर से पार्टी महासचिव सुखजिंदर सिंह रंधावा को टिकट दिया है। खडूर साहिब से मौजूदा सांसद जसबीर सिंह गिल की जगह पूर्व विधायक कुलबीर सिंह जीरा को टिकट दिया गया है।
The Central Election Committee of Congress is thrilled to introduce the dynamic lineup for the Anandpur Sahib, Khadoor Sahib, Gurdaspur, and Ludhiana constituencies in the forthcoming Lok Sabha elections 2024. We are confident of the resounding victory of these committed… pic.twitter.com/X49L0fK8TB
— Punjab Congress (@INCPunjab) April 29, 2024
वहीं कांग्रेस पार्टी कि ओर से टिकट जारी होते ही लुधियाना से भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह हमला बोलते हुए कहां कि, कांग्रेस उम्मीदवार वड़िंग बाहरी व्यक्ति है। शुरू से ही यह स्पष्ट था कि कांग्रेस को लुधियाना के स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं था। इसलिए अब उन्होंने एक बाहरी व्यक्ति को मैदान में उतारा है। वह कभी भी जनता से जुड़ नहीं पाएगा। कांग्रेस पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुकी है।