दाऊद इब्राहिम पर रामदास आठवले बोले, उसे तो पाकिस्तान में घुसकर और क्या कहा...

Update: 2020-08-27 15:10 GMT

मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरूवार को कहा कि पाकिस्तान ने हाल ही में स्वीकार किया है कि भारत का गुनाहगार दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही मौजूद है। यदि पाकिस्तान सरकार दाऊद को भारत को नहीं सौंपता है तो फिर भारत को पाकिस्तान में घुसकर दाऊद इब्राहिम का उसी तरह से खात्मा कर देना चाहिए,

जिस तरह से अमेरिका के कमांडों ने दो मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में पनाह लिए हुए दुनिया के खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खात्मा किया था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ भीमराव अंबेडकर का बहुत ही सम्मान और आदर करते हैं। सभी अल्पसंख्यक समुदायों बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई, मुस्लिम सभी के हितों का उनकी सरकार समुचित ध्यान रख रही है और उनके कल्याण के लिए योजनाएं चला रही है।

Similar News