महाराष्ट्र में भाजपा-एनसीपी में पोस्टकार्ड वॉर

Update: 2020-07-23 07:53 GMT

मुंबई। राम मंदिर के भूमि पूजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा ने ऐलान किया है कि वे राकांपा प्रमुख शरद पवार को 10 लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे। सभी पर 'जय श्री राम' लिखा गया था। इस मुहिम की शुरुआत कर दी गई। अब इसके पलटवार में गुरुवार को राकांपा की ओर से उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष वैंकेया नायडू को 20 लाख पोस्टकार्ड भेजने का ऐलान किया गया है। राज्यसभा में नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हुआ। इस दौरान भाजपा की ओर से उदयन राजे ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ लेने के साथ ही उदयन राजे ने जय हिंद, जय महाराष्ट्र, जय भवानी-जय शिवाजी का नारा भी लगाया था। इस पर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा अध्यक्ष वैंकेया नायडू ने उन्हें चेतावनी दी थी। राकांपा अब इसी बात से नाराज है। एनसीपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि उनके द्वारा भेजे जाने वाले पोस्टकार्ड में 'छत्रपति शिवाजी महाराज की जय' लिखा होगा। शेख ने पोस्टकार्ड का एक डिजिटल प्रिंट सोशल मीडिया में जारी कर राकांपा नेताओं से ऐसे ही पोस्टकार्ड उपराष्ट्रपति को भेजने को कहा गया है।

Similar News