स्वतंत्रता दिवस: पीएम मोदी ने 5 संकल्पों के साथ अगले 25 वर्षों के लिए ब्लूप्रिंट को रखा सामने
देश के सामने दो बड़ी चुनौतियां,पहली चुनौती - भ्रष्टाचार दूसरी चुनौती - भाई-भतीजावाद, परिवारवाद- नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया;
नई दिल्ली: आज 15 अगस्त 2022 भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह साढ़े सात बजे लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 9वीं बार स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, 'आज का दिन ऐतिहासिक है। नई दिशा में, नए संकल्प के साथ, नई ताकत के साथ कदम बढ़ाने का आज का दिन शुभ अवसर है। गुलामी का पूरा युग आजादी की लड़ाई में बीता। हिंदुस्तान का कोई कोना ऐसा नहीं था, कोई दौर नहीं था जब देशवासी सैकड़ों सालों तक गुलामी के खिलाफ नहीं लड़ते थे। अपना जीवन नहीं है। बलिदान मत दो। आज हमारे देशवासियों के लिए हर महापुरुष, त्यागी, बलिदान को नमन करने का अवसर है। यह उनके सपनों को पूरा करने के लिए एक प्रतिबद्धता बनाने का अवसर है।'
Addressing the nation on Independence Day. https://t.co/HzQ54irhUa
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2022
अगले 25 वर्षों का ब्ल्यू प्रिंट तैयार और 5 संकल्प
लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए आज हमें 5 प्राण, संकल्प लेने हैं. उन्होंने देशवासियों के लिए अगले 25 साल का तैयार ब्ल्यू प्रिंट के बारे में अवगत करवाया और कहा कि तभी सफल होगा जब हम सभी ये 5 संकल्प लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, पहला 'अब देश बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा, भारत के विकास के लिए यह एक बड़ा संकल्प है और इससे कम कुछ नहीं चाहिए। एक और संकल्प है दूसरा गुलामी से मुक्ति.. अगर हमारे मन के किसी कोने में ज़रा भी गुलामी है तो उसे किसी भी हाल में भागने न दें।' उन्होंने आगे कहा, 'तीसरा संकल्प है - हमें अपनी विरासत पर गर्व होना चाहिए..यह वह विरासत है जिसने भारत को स्वर्ण युग दिया..यह वह विरासत है जो समय-समय पर बदलने की क्षमता रखती है।चौथा संकल्प है-एकता और एकजुटता..130 करोड़ देशवासियों के बीच एकता यह एक बेहतर भारत के लिए एक संकल्प है। पाँचवाँ संकल्प है - नागरिकों का कर्तव्य।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के युवाओं को असीम अंतरिक्ष से लेकर समुद्र की गहराई तक रिसर्च के लिए भरपूर मदद मिले। इसलिए हम स्पेस मिशन का, Deep Ocean Mission का विस्तार कर रहे हैं। स्पेस और समंदर की गहराई में ही हमारे भविष्य के लिए जरूरी समाधान है। जब मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं। जी नहीं, दुर्भाग्य से राजनीतिक क्षेत्र की उस बुराई ने हिंदुस्तान के हर संस्थान में परिवारवाद को पोषित कर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है, उससे देश को लड़ना ही होगा। हमारी कोशिश है कि जिन्होंने देश को लूटा है, उनको लौटाना भी पड़े, हम इसकी कोशिश कर रहे हैं। जब तक भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी के प्रति नफरत का भाव पैदा नहीं होता, सामाजिक रूप से उसे नीचा देखने के लिए मजबूर नहीं करते, तब तक ये मानसिकता खत्म नहीं होने वाली है। हम वो लोग हैं, जो जीव में शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं, जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हम वो लोग हैं, जो नदी को मां मानते हैं, हम वो लोग हैं, जो कंकड़-कंकड़ में शंकर देखते हैं।i
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 वर्षों तक हमें अपनी ऊर्जा इन्हीं 5 संकल्पों पर केंद्रित करनी है। इन 5 संकल्पों के साथ वर्ष 2047 में जब स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होंगे, हमें स्वतंत्रता के कट्टरपंथियों के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ना होगा।