Mumbai: हाइवे पर अजगर, फिर क्या मची, भगदड़ देखें Video

Update: 2020-09-21 11:51 GMT

मुंबई। सायन से चूनाभट्टी मार्ग एवराड नगर चूनाभट्टी से बीकेसी तक जाने के लिए एक नए पुल का निर्माण किया गया है। इस पुल के नीचे 10 फीट का एक अजगर सांप सोमैया मैदान की ओर जा रहा था, मगर अजगर सांप को सड़क पार करते हुए देखकर लोग घबरा गए और सभी वाहन रुक गए और देखते-देखते भारी ट्रैफिक जाम हो गयी ।

https://youtu.be/o6FgTqNUoAo

जब सांप सड़क पार कर रहा था, तो भीड देखकर एक कार के नीचे घुसकर अजगर छिप गया, मगर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सर्प मित्र बचाव दल ने मौके पर आकर सांप को बचाया। सर्प मित्र अभिरुप कदम, सिध्दार्थ गायकवाड, सुनिल कदम ने बिना भय के अजगर को पकड़ लिया। इस दौरान समाजसेवक जितेंद्र जाधव भी मौजूद थे।

8 फीट के अजगर को पकड़ने के तीनों को तकरीबन आधे घंटे का समय लगा। फिलहाल उसे एक बोरे में रखकर वन विभाग के दफ्तर में ले जाया गया है। इस पूरी घटना के कारण ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर चूनाभट्टी में केजे सोमैया अस्पताल के सामने एवराड नगर में आधे घंटे तक पूरी तरह से ट्रैफिक जाम रहा।

Similar News