महाराष्ट्र में पेड़ पर चढ़कर बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई, यह है वजह...

Update: 2020-08-18 15:03 GMT

मुंबई। कोरोना संकट की वजह से महाराष्ट्र में पिछले पांच महीने से स्कूल बंद हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जुलाई के आखिरी सप्ताह में स्कूलों को ऑनलाइन माध्यम से खोलने को कहा है, मगर नंदुरबार जिले से गजब की तस्वीरें सामने आ रही हैं।

एक पेड़ पर बैठकर छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई करते नजर आ रहे हैं। धाड़गांव के बच्चों का कहना है कि गांव में मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। गांव के लोगों का कहना है कि ऑनलाइन क्लासेज के लिए मजबूरी में बच्चों को पेड़ पर चढ़कर पढ़ाई करनी पड़ रही रही। उंचाई पर जाने पर ही मोबाइल पर सही नेटवर्क आता है और बच्चे सही ढंग से वीडियो देख पाते हैं।

नासिक डिविजन के डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन प्रवीन पाटिल के अनुसार इस इलाके में कुछ ही मोबाइल टावर हैं, जिसकी वजह से सेल्युलर कनेक्टिविटी और इंटरनेट स्पीड की समस्या है।

Similar News