प्रदेश में नई तकनीक का उपयोग करते हुए कम लागत अच्छी एवं टिकाऊ सड़कें बनायी जा रहीं
आई0आर0सी0 के इस सम्मेलन से राज्य के तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा गया, ताकि हमारे छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीक से परिचित हो सकें। इण्डियन रोड कांग्रेस में विमर्श से जो अमृत निकलेगा, वह देश के लिए निश्चित रूप से बहुत उपयोगी होगा: केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री। केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने उ0प्र0 के लिए वर्ष 2024 तक 05 लाख करोड़ रु0 की सड़कों के निर्माण की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रदेश में सड़क निर्माण की 8,000 करोड़ रु0 की परियोजनाएं स्वीकृत, इसमें शाहाबाद बाईपास से हरदोई बाईपास, शाहजहांपुर बाईपास से शाहाबाद बाईपास, मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा-काशीपुर, गाजीपुर-बलिया तथा 13 आर0ओ0बी0 के निर्माण शामिल
स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इण्डियन रोड कांग्रेस (आई.आर.सी.) के 81वें वार्षिक अधिवेशन के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में वर्ष 2014 के बाद से देश में आधारभूत अवसंरचना के निर्माण को एक अभियान के रूप में आगे बढ़ाया गया। इन आधारभूत अवसंरचनाओं के निर्माण एवं विकास में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी का महत्वपूर्ण योगदान है। नितिन गडकरी के द्वारा दिए गए मॉडल अत्यन्त उपयोगी साबित हुए हैं। श्रद्धेय स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश में विश्वस्तरीय हाई-वे निर्मित करने की प्रेरणा प्रदान की तथा स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के माध्यम से देश के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की कार्यवाही को आगे बढ़ाया था। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों को बनाना प्रारम्भ हुआ था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 08 वर्षों में देश में आधारभूत अवसंरचना के निर्माण में तेजी आयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने विगत साढ़े पांच वर्षों में प्रदेश में विभिन्न आधारभूत अवसंरचनाओं के निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया है। 25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने तथा उनकी आय में वृद्धि करने हेतु आधारभूत अवसंरचना को बेहतर करना आवश्यक है। प्रदेश में राज्य सरकार ने 4-लेन इण्टरस्टेट कनेक्टिविटी को बेहतर किया है। राज्य सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करते हुए औद्योगिक निवेश के माहौल को सकारात्मक किया है तथा ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर इकोनॉमी की बैकबोन होती है। इकोनॉमी को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर पहली शर्त होती है। प्रदेश सरकार ने विगत साढ़े पांच वर्षों में विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवेज को निर्मित कराया है तथा बुन्देलखण्ड एवं पूर्वांचल क्षेत्र को एक्सप्रेसवेज से जोड़ने का कार्य किया है। राज्य सरकार ने कोरोना कालखंड में लोगों के जीवन एवं जीविका को सफलतापूर्वक बचाने का कार्य किया है। कार्यस्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करते हुए कोरोना कालखंड में भी लगातार प्रदेश में आधारभूत अवसंरचना के निर्माण कार्य जारी रहा। तय समय पर 02 एक्सप्रेस-वे पूर्ण किए गए। इसी दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के नेतृत्व में 12-लेन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे राष्ट्र को समर्पित किया गया है। प्रदेश में तीनों एक्सप्रेस-वे के साथ इंटर स्टेट कनेक्टिविटी एवं हाईवे का बेहतर संजाल बिछाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नई तकनीक का उपयोग करते हुए कम लागत अच्छी एवं टिकाऊ सड़कें बनायी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश एफ0डी0आर0 तकनीक को सफलतापूर्वक लागू करने वाला राज्य है। एफ0डी0आर0 तकनीक के माध्यम से राज्य में ग्रामीण सड़कें निर्मित की जा रही हैं। इस एफ0डी0आर0 तकनीक से लागत एक-तिहाई हुई है और समय तथा मटीरियल की बचत हुई है। उन्होंने आई.आर.सी. से हर वर्ष एडवाइजरी जारी करने के लिए कहा। यह एडवाइजरी सड़क निर्माण की तकनीक एवं सुरक्षा से जुड़ी हुई है, जिसका पालन प्रत्येक राज्य को करना चाहिए। आई0आर0सी0 के इस सम्मेलन से राज्य के तकनीकी संस्थानों के छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा गया है, ताकि हमारे छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीक से परिचित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप हमें नई तकनीकों को अपनाना होगा। देश एवं प्रदेश के समक्ष रोड सेफ्टी एक महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामला है। मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में प्रदेश सरकार रोड सेफ्टी के हर संभव उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं हर 04 माह में रोड सेफ्टी के सम्बन्ध में बैठक करते हैं। रोड निर्माण की तकनीक को बेहतर करके बहुत सारी जनहानि को कम किया जा सकता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आई.आर.सी रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में इनोवेटिव आइडिया के लिए अपने कुछ मेडल जारी करता है। उन्होंने आई.आर.सी. से रोड टेक्नोलॉजी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर में बेहतर कार्य करने वालों के लिए 'यू0पी0 मेडल फॉर इनोवेटिव टेक्नोलॉजी इन रोड्स' उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी करने की बात कही। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार सम्पूर्ण खर्च वहन करेगी।
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस इण्डियन रोड कांग्रेस में विमर्श से जो अमृत निकलेगा, वह देश के लिए निश्चित रूप से बहुत उपयोगी होगा। भारत दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था है। देश को 05 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रधानमंत्री जी का संकल्प है। आत्मनिर्भर भारत बनाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए हमें प्रत्येक दशा में देश में पेयजल, विद्युत, परिवहन और संचार की अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर करना होगा। बिना अवस्थापना सुविधाओं…