इगतपुरी रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Update: 2020-07-26 13:46 GMT

वाराणसी-मुंबई विशेष ट्रेन से आ रही थी महिला

मुंबई। कोविड १९ संकट काल में गर्भवती महिलाओं व अनेक जरूरतमंद मरीजों के लिए रेलवे अपनी तरह से काम कर रही है। २६ जुलाई की रात ३.१५ के आसपास ०१०९३ मुंबई-वाराणसी विशेष ट्रेन इगतपुरी आने वाली थी। इस बीच उस ट्रेन से यात्रा कर रही प्रियंका नाम की गर्भवती महिला के पेट में अचानक तेजी से दर्द होने लगा।

प्रियंका की मदद करने के लिए इगतपुरी के उप स्टेशन मैनेजर अवधेश कुमार ने तुरंत इसकी इगतपुरी के रेल्वे चिकित्सा केंद्र को जानकारी दी। इसके बाद डॉ. ज्योत्सना, अतिरिक्त विभागीय वैद्यकीय अधिकारी व उनकी टीम ने महिला को इगतपुरी स्टेशन पर उतरने का सलाह दिया। दर्द से कराह रही महिला ने रेल्वे मेडिकल टीम के सहयोग से स्टेशन पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। नवजात बच्चा व महिला की प्रसूति के दौरान उपचार के लिए ग्रामीण अस्पताल, इगतपुरी एंबुलेस से भेजा गया है। फिलहाल दोनों स्वस्थ है।

Similar News