कोरोना वैक्सीन: Pune में शुरू होगा ऑक्सफोर्ड टीके का तीसरा परीक्षण

Update: 2020-09-19 15:20 GMT

पुणे। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित व भारतीय सीरम संस्थान द्वारा तैयार किए जा रहे कोविड-19 टीके का मानव शरीर पर तीसरे चरण का परीक्षण अगले सप्ताह पुणे के ससून अस्पताल में परीक्षण शुरू हो जाएगा. सरकार संचालित ससून अस्पताल के डीन डॉक्टर मुरलीधर तांबे ने जानकारी दी।

''ससून अस्पताल में अगले सप्ताह 'कोविशील्ड' टीके के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हो जाएगा. इसके सोमवार से शुरू होने की संभावना है. परीक्षण के लिए पहले ही कुछ स्वयंसेवक आगे आ चुके हैं. लगभग 150 से 200 लोगों को यह टीका लगाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राज्यसभा में कहा कि कोरोना का एक टीका अगले साल की शुरुआत तक उपलब्ध हो सकता है,

फिर भी सभी तक पहुंचने में समय लगेगा.स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा कि भारत भी अन्य देशों की तरह ही वैक्सीन बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा है।

Similar News