दोनों छोटे भाईयों की कोरोना से हुई मौत की खबर दिलीप कुमार से छिपाई गई, वजह यह थी...

Update: 2020-09-04 14:10 GMT

मुंबई। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने हाल ही में अपने दोनों भाइयों एहसान खान और असलम खान को कोरोना की वजह से खो दिया है. लेकिन उन्‍हें दोनों भाइयों की मौत के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इसकी जानकारी खुद दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो ने दी.

सायरा बानो ने एक इंटरव्यू में कहा, दिलीप कुमार यह नहीं बताया गया है कि असलम भाई और एहसान भाई अब इस दुनिया में नहीं रहे. ऐसी खबर सुनकर वह बहुत परेशान हो सकते हैं.' अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे, उन्हें इलाज के लिए नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बारे में भी हमने दिलीप साहब को नहीं बताया था क्‍योंकि वह उन्‍हें बहुत पसंद करते हैं. बता दें कि दिलीप कुमार के भाई 90 वर्षीय एहसान खान और 88 वर्षीय असलम खान दोनों कोरोनोवायरस पॉजिटिव थे.

एहसान खान को हृदय संबंधी बीमारियां, हाइपर टेंशन और एल्जाइमर जैसी बीमारियां थीं. वहीं असलम खान की उम्र करीब 88 साल थी. पिछले कुछ दिनों से वह मुंबई के लीलावती अस्पताल भर्ती थे. उन्हें डायबीटीज, हायपरटेंशन और दिल की बीमारी थी. इसके अलावा उनको कोरोना वायरस का संक्रमण भी हो गया था.गौरतलब है कि कुछ समय पहले सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एहसान (90) और असलम (88) को शनिवार लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Similar News