तीसरे चरण कि वोटिंग में सात केंद्रिय मंत्रीयो के किस्मत का आज होगा फैसला

Update: 2024-05-07 06:46 GMT

लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान आज हो रहां है, पहले चरण में जहां 105 सीटों पर वोटिंग हुआ था तो दुसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं तीसरे चरण कि 11 राज्यों कि 94 सीटों पर आज मतदान हो रहां है। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात कि सभी सीटों पर मतदान हो रहां, बस सुरत कि सीट को छोड कर जहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेशभाई दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसी के साथ ही आज इस चरण में केंद्र सरकार के सात मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होनी है। इन मंत्रियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, प्रह्लाद जोशी, श्रीपद येस्सो नाइक शामिल हैं।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमीत शाह ने वोट डाला है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कलबुर्गी में अपना वोट डाला। समाजवादी प्रमुक अखिलेस यादव नें सेफई में अपने मत का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये मेरा आखिरी चुनाव होगा, क्योंकि मैं 77 साल का हूं.आगे उन्होंने कहां कि जिस प्रकार का भाषण मोदी जी दे रहे हैं लगता है लोगों में उत्साह नहीं है, ईवीएम का खेल अब नहीं है, लोग डरे हुए हैं. ईवीएम के फुलप्रूफ होने पर कुछ नहीं कहा जा सकता, ईडी सीबीआई का डर है लोगों में.

इसी के साथ ही देश में कुछ जगहो पर छिट-पुट हिंसा कि घटनाए भी सामने आई, जैसे पश्चिम बंगाल की चार लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान जारी है. इस बीच एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने अभी तक 182 शिकायतें दर्ज की गई हैं. जांगीपुर लोकसभा सिट के मीराग्राम प्राथमिक विद्यालय के 44 नंबर बूथ पर भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष और स्थानीय ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष गौतम घोष के बीच धक्का मुक्की की खबर है.

Tags:    

Similar News