shivsena>क्या पीएम को क्वारैंटाइन नहीं होना चाहिए था, असली आत्मनिर्भर रूस, हम सिर्फ प्रवचन झाड़ते रहे

Update: 2020-08-16 09:00 GMT

मुंबई। राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के कोरोना संक्रमित हो जाने को आधार बनाते हुए शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

संपादकीय में पूछा है कि 5 अगस्त को अयोध्या में नृत्य गोपाल दास के साथ मंच साझा करने पर पीएम मोदी को क्वारैंटाइन के नियम का पालना नहीं करना चाहिए था? आत्मनिर्भरता का पहला सबक रूस ने पेश किया है, जबकि हम सिर्फ आत्मनिर्भरता का प्रवचन झाड़ते रहते हैं। दिल्ली के लोग आज कोरोना से काफी ज्यादा डर गए हैं, जबकि पहले उन्हें अमित शाह और पीएम मोदी का भी डर था। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार के सारे दावे फेल हो गए हैं।

"बीजेपी के भाभी जी पापड़ का हो गया राजफाश। इसका प्रचार करने वाले मंत्री ही हो गए कोरोना पॉजिटिव। सामना ने ये भी आरोप लगाया है कि कोरोना के चलते देश भर में बेरोजगारी बढ़ रही है। लिखा है, ' आज देश के 14 करोड़ लोगो के बेरोजगार होने की बात अधिकृत तौर पर कही गई लेकिन देश चलानेवाली दिल्ली को ही काम नहीं है।

Similar News