मुझे भारी भरकम बिजली बिल से बचाओ

Update: 2020-07-22 10:15 GMT

तारिक खान
मुंबई: लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद भी तीन गुना बिजली के बिल आने से उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। कोविड-19 महामारी का संकट अभी दूर नहीं हुआ है। लेकिन बिजली कंपनियां उपभोक्ताओं को तीन गुना ज्यादा बिल भेज रही है, जिससे उपभोक्ताओं में गुस्सा देखा जा रहा है। लेकिन बिजली कंपनियां बिजली चोरी करने वाले बिजली माफियाओं पर मेहरबान दिख रही है। समाजसेविका और रिलायबल फाउंडेशन की अध्यक्षा शगुफ्ता अंसारी जो कि दबश बिल्डिंग भायखला (पश्चिम) इलाके में रहती है ने बताया कि उनके घर में बेस्ट इलेक्ट्रिक कंपनी की सप्लाई होती है और इनके खुद के घर में ३३ हजार रूपए का बिजली का बिल आया है। इतना ही नहीं इनकी बिल्डिंग में सभी का बिल तीन से चार गुना ज्यादा आया है, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और ऊर्जा मंत्री नितिन राउत से मांग की है कि जिस तरह से लोग बिजली कंपनियों की मनमानी से परेशान है और उन पर ज्यादा बिल भरने का दबाव डाला जा रहा है, उसके खिलाफ सरकार को कदम उठाने की जरुरत है। मानखुर्द के संजय गांधी नगर पार्ट २ इलाके के रहने वाले सय्यद जफ़र (इंटीरियर डिज़ाइनर) ने बताया कि हम अडानी इलेक्ट्रिक कंपनी से बिल माफ़ करने की बात नहीं कह रहे है, लेकिन जितनी बिजली इस्तेमाल किया जाता है बिल उतनी आनी चाहिए, उससे तीन गुना ज्यादा नहीं। गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में रहने वाले मजीद सुर्वे ने बताया कि लॉकडाउन में घर बंद था और घर वाले दूसरे शहर में फंसे थे। उसके बावजूद तीन महीने में बिजली की बिल २५ हजार आ गई, शिकायत करने गए तो कोई सुनने वाला नहीं है क्या करे हम। महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चा के भाजपा सचिव मोहम्मद हुसैन खान का कहना है कि बेवजह उपभोक्ताओं की जेब पर डाका न डाला जाए। लाकडाउन में अक्सर लोगों की शिकायत है कि उनका बिजली का बिल तीन गुना आ रहा है।

Similar News