Pune News:हमारी खुशियों की कसम आपको...पति की मौत से टूट गई पत्नी फिर, बच्चे हुए अनाथ

Update: 2020-09-18 13:54 GMT

पुणे। शिकवा हमें मंजूर नहीं न कोई बहाना होगा, हमारी खुशियों की कसम आपको आना होगा। यह पंक्ति यहां सटीक बैठती है। भोसरी इलाके में कुछ दिन पहले एक शख्स की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई थी, जिससे आहत होकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भोसरी पुलिस स्टेशन के अनुसार महिला की पहचान गोदावरी के रूप में हुई है।

18 जुलाई को महिला के पति प्रकाश खाजुरकर कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वे पुणे के एक कोविड सेंटर में एडमिट थे। इस घटना के बाद से गोदावरी डिप्रेशन में थी और सुबह उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके की स्थिति को देखते हुए इसे सुसाइड मान एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों अपने पीछे 11 साल का एक बेटा, 7 साल की बेटी और अपनी बजुर्ग मां को छोड़ गए हैं।

पड़ोसियों ने बताया कि पति की मौत के बाद से गोदावरी शांत रहने लगी थी और अकसर कहती थी कि उनके जाने के बाद परिवार कैसे चलेगा। परिवार का भी मानना है कि आर्थिक तंगी की वजह से उन्होंने आत्महत्या की होगी।

Similar News