महाराष्ट्र में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या से मची खलबली

Update: 2020-09-01 13:37 GMT

पुणे। सांगली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया है। आखिरी सदस्य का शव मंगलवार को बरामद हुआ है। इस केस में योगेश निकम नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। सातारा पुलिस के मुताबिक, तानाजी जाधव (55) ओर उनकी पत्नी मंदाकिनी जाधव (50) अपने दोनों बेटों, तुषार जाधव (26) और विशाल जाधव (20) के साथ रहती थीं।

कुछ दिन पहले तानाजी की मुलाकात योगेश से हुई और उसने खुद को सेना का अधिकारी बताते हुए उनके दोनों बेटों की नौकरी लगवाने का वादा किया। अगस्त के पहले सप्ताह में वह तुषार और विशाल को लेकर मार्ली घांट पहाड़ी पर गया। उसने कहा कि वहां सेना का गुप्त कैंप है और वह बच्चों को ट्रेनिंग के लिए ले जा रहा है। इसके बाद तानाजी और मंदाकिनी को अपने बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली। वे कई दिनों तक उन्हें तलाशते हुए अगस्त के पहले सप्ताह में मार्ली पहाड़ पर पहुंचे और वे भी गायब हो गए। अचानक एक गांव वाले ने 11 अगस्त को तानाजी का शव क्षतविक्षत हाल में झाड़ियों में पाया।

पहचान होने पर पुलिस ने पूरे परिवार को तलाशना शुरू किया और 29 अगस्त को मंदाकिनी का और 31 अगस्त को उनके बेटे तुषार का शव एक खाई से बरामद किया। इसी खाई से मंगलवार दोपहर विशाल का शव भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तानाजी का शव मिलने के बाद उससे आखिरी बार संपर्क में आने वाले योगेश को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर ही परिवार के तीन अन्य शवों को बरामद किया है। कड़ाई से पूछताछ में योगेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल वह कस्टडी में है

Similar News