नया पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस मॉडल से प्रदूषण घटेगा और पैसे भी बचेंगेः नितिन गडकरी

Update: 2020-08-25 13:42 GMT

नई दिल्ली. देश में बढ़ते प्रदूषण और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बढ़ती मारामारी के बीच Nitin Gadhkari ने कहा है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का आधुनिकरण किया जा सकता है. इसमें ज्यादातर CNG, इलेक्ट्रिक वाहनों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट मे शामिल करने से प्रदूषण को कम किया जा सकता है. जिससे ईंधन में भी बचत होगी.

गडकरी ने कहा कि इससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में खर्च में कमी आएगी. उन्होंने रिन्यूबल एनर्जी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल करने पर जोर दिया. गडकरी ने कहा कि ऐसे वाहनों के इस्तेमाल करने से कच्चे तेल के आयात में कमी आएगी. नितिन गडकरी ने बताया कि नागपुर में 450 बसों को बायोफ्यूल में बदल दिया गया है. अब तक 90 बसों को बायोफ्यूल में बदला जा चुका है. बस में तेल का इस्तेमाल करने से सालाना करीब 60 करोड़ रुपये लगते हैं.

लिहाजा ऐसे में बसों को CNG मे बदलकर चलाया जा सकता है. साथ ही ये भी बताया कि सीवेज के पानी से CNG बनाने की कोशिश की जा रही है.गडकरी ने कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए लंदन बस मॉडल अपनाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने बस ऑपरेटरों को डबल डेकर बस चलाने की सलाह दी है.

Similar News