आयुक्त अभिजीत बांगर का मास्टर प्लान ,रैपिड टेस्ट के जरिए बचाएंगे जान

Update: 2020-07-19 14:21 GMT

नवी मुंबई : कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने राज्यभर मे हाहाकार मचा रखा है और मुंबई के बाद अब नवी मुंबई ठाणे के जिस तरह से आंकड़े बढ़ते जा रहे उसे किस तरह से रोका जाए सभी के सामने ये बहोत बड़ी चुनौती है. ऐसे मे नवी मुंबई महानगरपालिका आयुक्त के तौर पर अभिजीत बांगर ने हाल ही मे नवी मुंबई मनपा आयुक्त के तौर पर कुर्सी संभाली है और मनपा आयुक्त अभिजित बांगर ने कुर्सी संभालते ही दिन रात 24 घंटे काम करना शुरू कर दिया है और अपने सहकर्मियों को भी हिदायत दी है कि अगर कोरोना को भगाना है तो सबसे पहले 24/7 उन्हे लोगो की जान बचाने के लिए काम करना होगा। इतना ही नहीं आयुक्त अभिजीत बांगर ने नवी मुंबई आने के पहले ही नवी मुंबई के बढ़ते आंकड़ों पर पहले ही स्टडी कर लिया था और एक प्लान तयार कर लिया था यही वजह है की ड्यूटी पर जॉइन होते ही उन्होंने कोविड सेंटर का जायजा लिया और समझने की कोशिश की मनपा प्रसाशन ने किस तरह की तैयारिया कर रखी है। खासकर आयुक्त अभिजीत बांगर का सबसे पहला और बड़ा टारगेट है टेस्टिंग मे बढ़ोतरी करना और रैपिड टेस्ट करना ताकि समय पर लोगों की जान बचाई जा सके इसके अलावा भी आयुक्त ने कई प्लान तयार कर रखे है जिनका समयानुसार उपयोग किया जाएगा। जिस तरह से आयुक्त अभिजीत बांगर ने काम करने की शुरुवात की है उससे पता चलता है कि आने वाले दिनों मे नवी मुंबई भी जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा, क्योंकि आयुक्त अगर दिन रात काम करेगा तो नीचे के विभाग के लोग भी ना चाहते हुए लोगों की बीच रहकर कोरोना को भगाने के लिए जरूर काम करेंगे और उसका नतीजा अच्छा ही आएगा ।

Full View

Similar News