Mumbai Police का खुलासा, दिशा सालियान ने फोन 100 नंबर पर नहीं, इनको किया था

Update: 2020-09-18 09:11 GMT

मुंबई। दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले हुई थी. मौत से पहले दिशा सालियान ने आखिरी कॉल पुलिस इमरजेंसी नंबर (डायल 100) पर किया था. मुंबई पुलिस ने कॉल किए जाने को लेकर चल रही अफवाहों पर शुक्रवार को बयान दिया. मुंबई पुलिस ने कहा कि दिशा सालियान ने आखिरी कॉल 100 नंबर पर नहीं बल्कि अपने एक दोस्त को की थी. मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "दिशा सालियान ने अंतिम कॉल डायल 100 को नहीं किया था. उन्होंने आखिरी फोन अपनी दोस्त अंकिता को किया था.

डायल 100 पर कॉल करने की खबर पूरी तरह से गलत है. "मुंबई पुलिस की ओर से यह जानकारी ऐसे समय पर दी गई है जब दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरफ की खबरें और अफवाहें चल रही हैं. दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी. इसके कुछ दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने हाल ही में उन खबरों को खारिज किया था, जिसमें कहा गया था कि पुलिस टीम को दिशा सालियान का शव नग्न अवस्था में मिला था, जब वे घटनास्थल पर पहुंचे थे. बाद में दिशा के पिता ने मलवानी पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की मौत को लेकर कथित तौर पर अफवाह फैलाने को लेकर तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.

Similar News