राज्यसभा सांसद व पूर्व सपा नेता अमर सिंह का सिंगापुर में निधन

Update: 2020-08-01 11:50 GMT

मुंबई। राज्यसभा सांसद अमर सिंह का शनिवार को सिंगापुर में निधन हो गया। अमर सिंह 64 साल के थे। उनका वहां छह महीने से किडनी का इलाज चल रहा था। वह काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। एक दौर था जब यूपी की राजनीति में अमर सिंह का सिक्का चलता था, वो पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

उनका सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. कुछ दिनों पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था. शनिवार दोपहर उनका निधन हो गया. अमर सिंह समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव रहे हैं साथ ही राज्यसभा सांसद भी रहे हैं. सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के वो काफी करीब रहे हैं. हालांकि साल 2010 में पार्टी के सभी पोस्ट से इस्तीफा दे दिया था. बाद में उन्हें पार्टी से भी बर्खास्त कर दिया गया था.

अमर सिंह का मार्च महीने में एक वीडियो खूब चर्चा में रहा था. जिसमें उन्होंने अपनी मौत की अफवाहों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट किया था कि वो ठीक हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है. उनकी तबीयत पहले भी बिगड़ी थी लेकिन हर बार वो मौत के मुंह से लड़कर वापस आ गए.

Similar News