कंगना रनौत पर बोले शरद पवार-BMC के एक्शन पर उठ रहे सवाल

Update: 2020-09-09 10:19 GMT

मुंबई। शिवसेना के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को कंगना का नाम लिए बिना कहा कि बीएमसी ने अपने डिमॉलिशन ड्राइव से मुद्दे को 'गैरजरूरी पब्लिसिटी' दे दी है. उन्होंने कहा, 'मुझे मीडिया कवरेज पर आपत्ति है.

मीडिया ने इन सारी चीजों को बढ़ा-चढ़ा दिया है. हमें ऐसी चीजों को नज़रअंदाज करना चाहिए। एनसीपी के प्रमुख ने कहा कि 'मुंबई में अवैध निर्माण करना कोई नई चीज नहीं है. लेकिन इसपर चल रहे विवाद के बीच में ही एक्शन लेने से सवाल पैदा हो रहे हैं. लेकिन बीएमसी के पास अपने कारण हैं, अपने नियम हैं और उन्होंने उसके हिसाब से कार्रवाई की है.' पवार ने कहा कि 'लोग उनकी टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.'

पवार ने कहा, 'हम ऐसे बयान देने वालों को अनुचित महत्व दे रहे हैं. हमें देखना होगा कि लोगों पर इस तरह के बयानों का क्या प्रभाव पड़ता है.' ‘मेरी राय में, लोग (ऐसे बयानों को) गंभीरता से नहीं लेते हैं.' पवार ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई के लोगों को राज्य और नगर की पुलिस के काम के संबंध में 'वर्षों का अनुभव' है. 'वे (लोग) पुलिस के काम को जानते हैं. इसलिए हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है कि कोई क्या कहता है।

Similar News