बड़ी कठिन है डगर पनघट की.. कांग्रेस से निलंबित नेता संजय झा का यह दावा

Update: 2020-08-17 12:28 GMT

नयी दिल्ली। सोनिया गांधी का अंतरिम अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने के साथ कांग्रेस में एक बार फिर से अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा तेज है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार पार्टी के अधिकांश कार्यकर्ताओं की राय है कि राहुल गांधी एक बार फिर नेतृत्व संभालें। वहीं कांग्रेस से निलंबित संजय झा का दावा है कि 100 से अधिक नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.

congress से निलंबित संजय झा ने एक ट्वीट कर लिखा है कि अनुमान है कि पार्टी के भीतर लगभग 100 कांग्रेसी नेता (सांसद सहित) पार्टी के आंतरिक मामलों से परेशान हैं, सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नेतृत्व में बदलाव और CWC में पारदर्शी चुनाव की मांग की है. कुछ दिनों पहले शशि थरूर ने भी कहा था कि अगर राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं, तो नेतृत्व के लिए चुनाव कराना ही ठीक होगा। राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच विवाद में संजय झा ने बयान दिया था कि पायलट को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. संजय झा के उसी बयान के बाद उन्हें पार्टी से हाथ धोना पड़ा था।

Similar News