हिंदी में डोनाल्‍ड ट्रंप की तारीफ करना चाहती थी,बोल दिया 'उल्‍लू'

Update: 2020-08-25 09:26 GMT

वॉशिंगटन. अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव गरमा गया है। रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थक मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रंप से लेकर बाइडन के निशाने पर भारतीय मूल के मतदाता हैं जो वहां बड़ी तादाद में मौजूद हैं। इस बीच भारतीय मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए राजनीतिक विश्‍लेषक टोमी लाहरेन का वीडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्‍होंने राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की प्रशंसा करते हुए उन्‍हें उल्‍लू की तरह से 'बुद्धिमान' बता दिया।

उदारवादी राजनीति का विरोध करने वाली टोमी लाहरेन भारतीय समुदाय को धन्‍यवाद कहने के लिए एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्‍होंने ट्रंप के अमेरिका के महान बनाने को लेकर प्रयासों की जमकर तारीफ की। इसी दौरान लाहरेन ने हिंदी में कहा कि राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप उल्‍लू की तरह से बुद्धिमान हैं। उनकी कोशिश थी कि हिंदी बोलकर वह भारतीय मूल के लोगों को अपनी ओर आकर्षिक कर लेंगी लेकिन हुआ इसका उल्‍टा। लाहरेन ने गलती से ट्रंप को 'उल्‍लू' कह दिया। उन्‍हें इसका भान नहीं था कि भारत में उल्‍लू शब्‍द को मूर्खों के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है। उल्‍लू शब्‍द लोगों का मजाक उड़ाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है।

अब उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले अली असगर ने लिखा, 'मेरे भारतीय मित्रों टोमी लाहरेन ट्रंप को समर्थन देने के लिए आपको धन्‍यवाद कह रही हैं। अगर आप बुद्ध‍िमान हैं तो इस वीडियो को पूरा देखें।'

Similar News