मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे से जा रहे, तो जरा संभल कर जाना, वरना...

Update: 2020-07-23 10:00 GMT

मुंबई। कोरोना काल में एक्सप्रेसवे यानी पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर यात्रा नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एक्सप्रेसवे पर अब स्पीड को कम कर दिया गया है। अगर कोई इसे तोड़ता है तो उसपर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा। हाईवे पुलिस की ओर से बताया गया है कि रायगढ़ जिले के खालापुर और पुणे जिले के उर्स टोल प्लाजा के बीच करीब 50 किलोमीटर की दूरी है और किसी भी वाहन को इसे तय करने में मान्य गति सीमा के तहत 37 मिनट से कम समय नहीं लेना चाहिए। हां अगर वाहन चालक गाड़ी को ओवर स्पीड से तेज चला रहा है तो अलग बात है। इस गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें ई-चालान भेजा जाएगा। 1 अगस्त से इस एक्सप्रेसवे पर गति सीमा का पहली बार उल्लंघन करने पर 1000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा और बार-बार ऐसी गलती करने पर जुर्माना राशि बढ़ जाएगी। 94 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। हाईवे पुलिस के मुताबिक, लगभग 15 किलोमीटर घाट खंड का रास्ता इससे बाहर रखा गया है। वहां गति सीमा 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। हाइवे पुलिस ने अपने परीक्षण में पाया कि सामान्य रूप से गाड़ी चलाने पर 50 किलोमीटर की दूरी कम से कम 37 मिनट में तय किया जा सकता है। अगर कोई वाहन उससे कम समय में इस दूरी को तय कर लेता है तो इसका साफ मतलब है कि चालक ने निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन किया है।

Similar News