डॉ. हर्षवर्धन ने बताया, Corona Vaccine 2021 में, मगर फोकस हाई रिस्क वालों पर

Update: 2020-09-13 15:05 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर दी है। उन्होंने कहा कि अगले साल यानी 2021 की शुरुआत तक वैक्सीन आ सकती है। हालांकि, अभी कोई डेट देना मुमकिन नहीं होगा।

डॉ. हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स के सवालों के जवाब में कहा कि एक बार वैक्सीन आने के बाद सरकार का पूरा फोकस हाई रिस्क वालों पर होगा। इनमें पहले से बीमार लोग, बुजुर्ग शामिल हैं। इन्हें सबसे पहले वैक्सीन दी जाएगी। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन को लेकर बनी नेशनल एक्सपर्ट कमेटी प्लान बना रही है, जिससे वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन तैयार करने में सभी तरह की सावधानी बरती जा रही है। इस बीच, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख 88 हजार 484 हो गया है। राहत की बात यह है कि इनमें 37 लाख 30 हजार 894 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9 लाख 77 हजार 989 मरीजों का इलाज अभी चल रहा है। संक्रमण के चलते अब तक 78 हजार 930 मरीजों की मौत हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।

Similar News