Atal Bihari Vajpayee Punyatithi >राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने किया नमन, 'सदैव अटल' दी श्रद्धाजंलि

Update: 2020-08-16 08:11 GMT

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह राष्ट्रीय स्मृति स्थल स्थित अटल जी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पहुंचकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित की.इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो संदेश शेयर करते हुए लिखा, 'प्यारे अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. भारत हमेशा उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवा और राष्ट्र की प्रगति के प्रयासों के लिए याद रखेगा.'वहीं उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता,अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं!'

इस वीडियो की शुरुआत अटल जी की मशहूर कविता…'काल के कपाल पर लिखता हूं मिटाता हू..' से होती है. इसके तुरंत बाद पीएम मोदी की आवाज आती है, 'ये देश अटल जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकता. उनके नेतृत्व में हमने परमाणु शक्ति में भी देश का सिर ऊपर किया. पार्टी नेता, सांसद, मंत्री या प्रधानमंत्री अटल जी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श को प्रतिष्ठित किया।

Similar News