देश का पहला प्लाज्मा डोनेशन कैंप धारावी में

Update: 2020-07-24 10:28 GMT

मुंबई। कभी कोरोना का हॉटस्पॉट बना धारावी देश का पहला प्लाज्मा डोनेशन कैंप 27 जुलाई को लगाने जा रहा है। इसकी शुरुआत पुलिसकर्मियों से की जा रही है। कोरोना को मात दे चुके जवानों की सोमवार-मंगलवार की स्क्रीनिंग की जाएगी। 27 जुलाई को प्लाज्मा डोनेशन कैंप लगाया जाएगा, इसके साथ ही आम लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। सांसद राहुल शेवाले का कहना है कि कम से कम 500 लोगों का प्लाज्मा दान कराने का लक्ष्य रखा है। राहुल शेवाले इस कैंप को लेकर काफी उत्साहित है। इनका प्लाज्मा कई कोरोना के मरीजों को नया जीवनदान दे सकता है। धारावी के 'कामराज मेमोरियल स्कूल में आयोजित 'प्लाज्मा दान संकल्प अभियान को लेकर धारावी कर उत्साहित हैं। 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस अभियान में सहभागी होने वालों 24 जुलाई को जांच की गई। इस मौके पर मुंबई मनपा के सहाय्यक आयुक्त किरण दिघावकर, डॉ. अनिल पाचनेकर, नगरसेवक वसंत नकाशे, नगरसेविका मरिअम्मल मुत्तु तेवर, धारावी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/watch?v=FAW_XgfyJUQ&feature=youtu.be

Similar News