बिना इलाज किए कोरोना टेस्ट 5 घंटे में निगेटिव

Update: 2020-08-14 16:15 GMT

मैक्स महाराष्ट्र एक्सक्लूसिव

मुंबई । महाराष्ट्र के सांगली में सूर्यकांत शिंदे की 62 वर्षीय माँ की तबीयत खराब थी, जिसके चलते सूर्यकांत स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जिसके बाद डॉक्टर ने सलाह दी, कोरोना टेस्ट करवा लो और कोकरुड के प्राथमिक आरोग्य केंद्र मे सूर्यकांत ने अपनी माँ स्वेब लिया ।

माँ को बुखार था जिसके चलते सूर्यकांत ने मिरज के भारती अस्पताल मे भर्ती किया और भारती अस्पताल में भी दोबारा कोरोना का टेस्ट किया गया अगले दिन सुबह 11 बजे कोकरुड के प्राथमिक आरोग्य केंद्र की रिपोर्ट में कोरोना टेस्ट positive आया और मिरज के भारती अस्पताल की टेस्ट की रिपोर्ट 5 घंटे बाद निगेटिव आयी।

जिसको लेकर सूर्यकांत ने कई सवाल उठाए है उसका कहना है कि कोरोना positive रिपोर्ट आने के बाद जो मानसिक तकलीफ मेरी माँ समेत हुई है उसकी जिम्मेदारी किसकी है अगर 62 वर्षीय माँ को मानसिक तनाव के चलते कुछ हो जाता तो क्या होता।

https://youtu.be/_tReXFqHyR4

Similar News