मायानगरी में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, 7 गिरफ्तार

Update: 2020-07-19 12:40 GMT

मुंबई. देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. महाराष्ट्र कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. वहीं अब महाराष्ट्र में कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रही रेमडेसिवीर दवा की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मुंबई में रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है.एफडीए ने मुंबई में रात रेमडेसिवीर की कालाबाजारी में शामिल एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एफडीए की टीम ने अब तक 13 शीशियों को जब्त किया है. बता दें कि मुंबई में रेमडेसिवीर की ब्लैक मार्केटिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इसको लेकर अब डीसीजीआई ने स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।

Similar News