बंगाल को बंगाली चलाएंगे न कि बाहरी

Update: 2020-07-21 13:26 GMT

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. ममता बनर्जी ने BJP नीत NDA सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्रीय एजेंसियों एवं धन बल का इस्तेमाल करके विपक्ष शासित राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराने के प्रयास के लिए 'साजिश रच' रही है. बनर्जी 'शहीद दिवस' पर तृणमूल कांग्रेस की एक ऑनलाइन रैली को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने परोक्ष तौर पर भाजपा की तरफ इशारा करते हुए घोषणा की कि पश्चिम बंगाल 'बाहरी' नहीं बल्कि उसके अपने लोगों द्वारा शासित किया जाता रहेगा. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने बंगाल को संसाधनों से वंचित किया है और कहा है कि जनता राज्य के साथ किये गए अन्याय के लिए उसे उचित जवाब देगी.तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजराती मूल की ओर इशारा करते हुए राजस्थान में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर केंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'गुजरात को सभी राज्यों पर शासन क्यों करना चाहिए? संघीय ढांचे की क्या जरूरत है? एक राष्ट्र-एक पार्टी प्रणाली बना दें.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरे देश में 'भय का माहौल' व्याप्त है. बनर्जी ने लोगों से कहा कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को वोट दें.उन्होंने कहा, 'राज्य पर बाहरी और गुजरात के लोग नहीं बल्कि बंगाल के लोग शासन करेंगे. हमें यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि भाजपा के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाए.'

Similar News