अक्षय कुमार ने कहा,बॉलीवुड में ड्रग्‍स चलता है पर...

Update: 2020-10-03 15:39 GMT

मुंबई। बॉलीवुड में फैले ड्रग्‍स के महाजाल का खुलासा शुरू कर द‍िया. सुशांत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड को लेकर दर्शकों में खासा गुस्‍सा देखा जा रहा है और लोग कई फिल्‍मों का बायकॉट कर रहे हैं. ऐसे में अक्षय कुमार ने इस सारे मामले पर बोलते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. अक्षय ने अपने इस वीडियो में कहा क‍ि बॉलीवुड में ड्रग्‍स की समस्‍या है इससे इनकार नहीं है लेकिन इसका मतलब ये नहीं क‍ि पूरी इंडस्‍ट्री को टारगेट क‍िया जाए. नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की जांच में कई बड़े एक्‍टर्स के नाम आने की बात है।

अक्षय कुमार ने अपना वीडियो शुरू करते हुए कहा, 'आज बड़े भारी मन से आपसे बात कर रहा हूं. प‍िछले कुछ हफ्तों में कई बातें आई मन में कहने के लिए लेकिन हर तरफ इतनी नेगेटिव‍िटी क‍ि समझ नहीं आता क‍ि क्‍या बोलूं, किससे बोलूं और कितना बोलूं… स्‍टार भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड को आपने अपने प्‍यार से बनाया है. हम स‍िर्फ एक इंडस्‍ट्री नहीं है, हमने फिल्‍मों के जर‍िए अपने कल्‍चर, अपने वेल्‍यूज को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है. जब-जब हमारे देश की जनता के सेंटिमेंट्स की बात आई है, जो भी आप महसूस करते हैं, स‍िनेमा ने उसे ही द‍िखाने की कोशिश की है. चाहे वो एंग्री यंग मैन वाला आक्रोश हो या फ‍िर करप्‍शन, गरीबी, बेरोजगारी, हर व‍िषय को स‍िनेमा ने अपने तरीके से द‍िखाने की कोशिश की है. 'अगर आज आपके सेंटिमेंट में गुस्‍सा है तो वो गुस्‍सा भी हमारे सर पर है। अक्षय कुमार ने अपने इस वीडियो में आगे कहा, 'सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत के बाद से ऐसे कई ईशू समाने आए, जिन्‍होंने हमें भी उतना ही दर्द द‍िया है।

https://youtu.be/XyPnXzMDnhU

Similar News