5 महीने में 30 हजार करोड़ का हुआ Sanitizer Market,महाराष्‍ट्र में बिका इतना..

Update: 2020-08-22 14:57 GMT

नई दिल्‍ली. Coronavirus Crisis फैलने के बाद शोधकर्ताओं और स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने Sanitizer को ही वैश्विक महामारी के खिलाफ सबसे कारगर हथियार माना. वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर लोग हर 20 मिनट पर हाथों को धोते रहेंगे और बाहर निकलने पर बार-बार सैनिटाइजर करते रहेंगे तो संक्रमण की चपेट में आने की आशंका बहुत कम है.

नतीजा ये हुआ कि बाजार से सैनिटाइजर एक झटके में गायब हो गया. यहां तक कि लोगों को कई-कई गुना कीमत चुकाकर सैनिटाइजर खरीदना पड़ा. देश में सैनिटाइजर की खपत बहुत तेजी से बढ़ी. इससे कोरोना संकट के बीच देश के सैनिटाइजर बाजार Sanitizer Market का आकार 7 से 8 गुना बढ़ चुका है। महाराष्‍ट्र के अंदरूनी इलाके के एक स्‍टोर पर साल 2017 में जहां 43,000 रुपये का सैनिटाइजर बिका था. वहीं, 2018 में ये बिक्री 53,000 रुपये पर पहुंच गई. साल 2019 में लोगों ने 58,000 रुपये का सैनिटाइजर खरीदा.

इसके बाद जनवरी 2020 से मार्च 2020 के बीच इस स्‍टोर से 1,12,143 रुपये का सैनिटाइजर खरीदा गया. वहीं, कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ इस स्‍टोर से सैनिटाइजर की बिक्री 1 अप्रैल-31 जुलाई 2020 के बीच 10,25,877 रुपये पर पहुंच गई.कोविड-19 से पहले देश का सैनिटाइजर बाजार सालाना 100-200 करोड़ रुपये का था. कोरोना वायरस फैलने के बाद सैनिटाइजर मार्केट तेजी से कई गुना बढ़ गया. कैविन केयर में पर्सनल केयर एंड अलायंस के डायरेक्‍टर व सीईओ वेंकटेश विजयराघवन ने बताया कि कोरोना के दौरान देश में सैनिटाइजर की खपत 5 गुना से ज्‍यादा बढ़ गई है।

Similar News