महिला हॉकी टीम मेडल से चूक गए लेकिन शानदार खेल से दिल जीत लिया

Update: 2021-08-06 07:09 GMT

मुंबई : आज सुबह टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय महिला टीम को ब्रिटिश टीम ने 4-3 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा कर लिया. मुकाबला हारते ही भारतीय खिलाड़ी फूट-फूटकर रोने लगीं. हालांकि, भारतीय महिलाओं ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और 0-2 से पिछड़ने के बाद एक समय 3-2 से बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन आखिरी क्वार्टर में ब्रिटेन को एक के बाद एक मिले लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नरों में गोल बदलते हुए मैच बराबर किया और फिर एक और गोल करके भारत को बैकफुट पर ला दिया।

भले ही टीम पराजित हो गई लेकिन उनके प्रदर्शन को लेकर देशभर मे तारीफ की जा रही है खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जमकर हौसला अफजाई की है।




पीएम ने अपने  ट्वीट में लिखा है,

"टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी टीम के शानदार प्रदर्शन को हम हमेशा याद रखेंगे. उनलोगों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. टीम के प्रत्येक सदस्य को उल्लेखनीय साहस, कौशल और लचीलापन का आशीर्वाद प्राप्त है. भारत को इस शानदार टीम पर गर्व है."

"हम महिला हॉकी में भले ही किसी पदक से बहुत कम अंतर से चूक गए लेकिन यह टीम न्यू इंडिया की भावना को दर्शाती है- जहां हम अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और नए मोर्चे बनाते हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि #Tokyo2020 में उनकी सफलता भारत की युवा बेटियों को हॉकी को अपनाने और इसमें उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगी. इस टीम पर गर्व है. 

Tags:    

Similar News