रजनीश सेठ ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार स्वीकार किया
स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र / ठाणे- रजनीश सेठ ने आज कोकण भवन, नवी मुंबई में प्रभारी अध्यक्ष डॉ. दिलीप पांढरपट्टे से महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस बार उन्होंने गोपनीयता की शपथ ली. आयोग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. दिलीप पांढरपट्टे ने फूलों का गुलदस्ता देकर रजनीश सेठ का स्वागत किया.
इस अवसर पर आयोग के सदस्य डॉ. दिलीप पंढरपट्टे, डॉ. अभय वाघ, डॉ. सतीश देशपांडे, आयोग की सचिव डॉ. सुवर्णा खरात, संयुक्त सचिव सुभाष उमरानीकर, संयुक्त सचिव सुनील अवताडे, उप सचिव मारुति जाधव, देवेन्द्र तावड़े, चन्द्रशेखर पवार, संजय देशमुख, विपुल पवार, अनुसंधान अधिकारी श्रीमती राजश्री भिसे आदि उपस्थित थे।
आयोग सचिव डॉ. सुवर्णा खरात ने कंप्यूटरीकृत प्रस्तुति के माध्यम से रजनीश सेठ को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की संरचना और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस जानकारी को समझने के बाद रजनीश सेठ ने आयोग के माननीय सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों से आधुनिक तकनीक अपनाकर आयोग के कार्यों को अत्यंत अनुशासित एवं पारदर्शी तरीके से संचालित करने की अपील की. महाराष्ट्र पुलिस महासंचालक पद से सेवानिवृत्ति के बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनके यह नई जवाबदारी सौंपी है.