वर्ष 2024 की होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी है | ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 23 नवंबर को मथुरा (Mathura) के ब्रजवासी उत्सव के लिए पधार रहे है | ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) पीएम मोदी (PM Modi) का स्वागत करते नजर आएंगे | खबरो के मुताबिक ,राज्यपाल (Governor) और केंद्रीय मंत्री (central minister) मीनाक्षी लेखी (meenakshi lekhi) के भी आने की उम्मीद जताई जा रही है | इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करीब 4 बजे हेलीकॉप्टर से सेना के परिसर पहुचेंगेऔर ढाई घंटे तक रुकेगे |आपको , बता दे कि प्रधानमंत्री रहते पीएम मोदी (PM Modi)अब तक चौथी बार मथुरा आ रहे है | पीएम मोदी (PM Modi) आने की खुशी में मथुरा (Mathura) में सजावट की तैयारी जोरो-शोरो से शुरु हो गई है | यहॉ पर मीराबाई (Mirabai) पर अधारित नृत्य नाटिका फिल्म अभिनेत्री (film actress) और सासंद हेमामालिनी (MP Hema Malini) प्रस्तुत करेगी और ये नृत्य नाटिका करीब डेढ़ घंटे की होगी | फिलहाल , प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Sri Krishna Birthplace) के दर्शन के लिए जाने पर मंथन चल रहा है | माना जा रहा है, कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान (Sri Krishna Birthplace) का मुद्दा चुनाव में उठ सकता है |