बंगाल-तमिलनाडु में बिना करिष्मा दिखाए ही पंजाब के सीएम ने PK को बनाया अपना प्रधान सलाहकार

Update: 2021-03-01 13:02 GMT

मुंबई। प. बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी के लिए काम कर रहे बिहार निवासी चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है. अमरिंदर सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. प्रशांत किशोर की टीम 'आई-पैक' बंगाल में टीएमसी और तमिलनाडु में डीएमके के चुनाव प्रचार अभियान की योजना बनाने की जिम्मेदारी संभाल रही है. पंजाब चुनाव को लेकर अभी से तैयारी के तहत अमरिंदर सिंह ने प्रशांत किशोर को अपना प्रधान सलाहकार नियुक्त किया है.

सियासी गलियारे में एक नई बहस छिड़ गयी है और वो ये कि क्या प्रशांत किशोर बंगाल, तमिलनाडु औऱ पंजाब में अपना कमाल दिखा पाएंगे. प्रशांत किशोर ने 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के लिए काम किया था, तब पार्टी को सत्ता मिली और अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री बने. प्रशांत किशोर अभी बंगाल में ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. उन्होंने दावा किया है कि भाजपा तीन अंकों में भी नहीं पहुंचेगी.पीके का नाम तब दुनिया ने जाना जब वो 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के साथ काम कर रहे थे. इसके बाद वो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, बिहार में जदयू, दिल्ली में आप सहित कई अन्य दलों के साथ काम किया।

Tags:    

Similar News