कोलकाता/मुंबई। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में मंच पर मौजूद रह सकते हैं. ये रैली कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में होने वाली है. मंच शेयर करने की खबरों के साथ ही मिथुन के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें भी तेज हो गई हैं.हाल ही में पॉपुलर बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं.
दासगुप्ता के बीजेपी जॉइन करने के ठीक एक दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे. इसके बाद से ही मिथुन के बीजेपी जॉइन करने कीं अटकलों को बल मिलने लगा.पश्चिम बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा है कि अगर मिथुन रैली में आते हैं तो ये हमारी पार्टी और बंगाल की जनता दोनों के लिए अच्छी बात होगी.
अगर वो पीएम मोदी के साथ स्टेज शेयर करेंगे तो इससे बंगाल की जनता में प्रसन्नता होगी.अटकलों के बीच 70 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि उनका मोहन भागवत के साथ आध्यात्मिक रिश्ता रहा है. उन्होंने कहा था- 'ये पहले से प्लान था कि मोहन भागवत मुंबई आएंगे तो मेरे घर आएंगे. मैं लखनऊ से एक शूटिंग के बाद लौटा और वो भी मुंबई में ही थे. तो हमारी मुलाकात हो गई।