वैक्सीन के लिए कच्चे माल की सप्लाई क्यों रोक रहा है अमेरीका बताया ये कारण
मुंबई : वैक्सीन का कच्चा माल अमेरिका से भारत नहीं आ रहा है इसके लिए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला भी कई बार अपील कर चुके है अब जाकर कोरोना वैक्सीन को तैयार करने के लिए जरूरी कच्चे माल की सप्लाई पर रोक के सवाल पर अमेरिका ने कहा है कि हम भारत की जरूरतों को समझते हैं औैर इस मसले पर विचार करेंगे। इसके अलावा अमेरिकी सरकार ने यह भी माना है कि घरेलू कंपनियों की ओर से पहले अपने नागरिकों को प्राथमिकता दिए जाने की नीति के तहत ऐसा हुआ है। ये भी कहा गया की डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट के तहत ऐसा किया जा रहा है इसके चलते अमेरिकी कंपनियों को पहले अपने देश की जरूरतों को पूरा करने पर फोकस करना पड़ा। इस एक्ट की वजह से कंपनियों को दवाओं से लेकर पीपीई किट तक के निर्माण में पहले अमेरिका पर ही फोकस करना पड़ा।
अमेरिका में 4 जुलाई तक पूरी आबादी को टीका लगाने की तैयारी है। इस बीच भारत समेत कई अन्य देशों में वैक्सीन तैयार करने के लिए जरूरी कच्चे सामान की किल्लत देखी जा रही है अब यह उम्मीद की जा रही थी कि जो बाइडेन प्रशासन बड़ा दिल दिखाते हुए फैसला लेगा।