Sachin Vaze को वसूली का टारगेट देने वाला दूसरा मंत्री कौन ! अब किसकी बारी
पांच सितारा होटल में रुके सचिन वाजे के ५ रूम का १०० दिन का २५ लाख किराया चुकाया एक व्यापारी ने
मुंबई : २४ मार्च को मुकेश अम्बानी के घर के बाहर मिली कार के मामले में एनआईए ने वाजे को गिरफ्तार किया है और तभी से गिरफ्तार सचिन वाजे मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे है. सचिन वाजे के पास कई आलिशान गाड़िया मिली है इतना ही नहीं वाजे के पास फर्जी आधारकार्ड भी मिला है जिसके नाम पर मुंबई के ५ स्टार होटल में ५ रूम १०० दिन के लिए बुक किये गए थे जिसकी जानकारी एक ज्वेलर्स व्यापारी ने दी है क्योंकि उसी ज्वेलर्स व्यापारी ने २५ लाख रुपये होटल का किराया भरा है.
एनआईए की जांच में पता चला है की सचिन वाजे मुंबई के ५ स्टार होटल ट्राइडेंट में रुका था और वाजे ने ५ रूम बुक किये थे १०० दिन के लिए और इन पांचो रूम का किराया मुंबई के झवेरी बाजार का एक ज्वेलर का व्यापारी दे रहा था और उस व्यापारी ने २५ लाख रुपये होटल में भर भी दिए थे.
ज्वेलरी के जिस व्यापारी ने २५ लाख रुपये दिए उसके खिलाफ बैंको को करोडो रुपये का चुना लगाने का आरोप है जिसके चलते धोखाधड़ी के मामले में लिपटे इस ज्वेलर व्यापारी ने किसके कहने पर वाजे की मदद की इसकी जांच एनआईए कर रही है वाजे होटल में सुशांत सदाशिव खामकर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनाकर कई लोगो से मीटिंग कर रहा था वाजे ने बुकी नरेश गौर से भी यही मुलाक़ात की. वाजे से मिलने एक महिला भी आयी थी जिसकी जांच चल रही है.
एनआईए के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि वाजे ने ये बताया है की गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने घर पर बुलाकर मुझे वसूली का टारगेट दिया था और साथ ही साथ वाजे ने ये भी कहा है कि एक और मंत्री ने मुझे पैसे वसूली का टारगेट दिया था.
अब सचिन वाजे को वसूली का टारगेट देने वाला महाविकास आघाडी का दुसरा मंत्री कौन है इस पर अब सभी की निगाहें है.