रूपाली ने मुस्लिम रीति रिवाज ​मानने और बुर्का पहनने से​ किया​ इनकार​,​ तो​ पति​ इकबाल ने गला रेता कर उतारा मौत के घाट

Update: 2022-09-27 09:57 GMT

विलास राठौड़ (पुलिस निरीक्षक-तिलक नगर पुलिस स्टेशन) पूरे मामले की जानकारी दे रहे है

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई:​ ​मुंबई के तिलक नगर पुलिस स्टेशन की हद में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब एक शख्स ने अपनी ही पत्नी की बेदर्दी से गला पर कई बार ​अस्तरा से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार रात करीब 10 बजे घाटी है​। ​घटना के कुछ देर बाद ही आरोपी शख्स को हिरासत में ले लिया गया था।​ लोगों के मुताबिक अगर किसी ने बीच बचाव किया होता तो रूपाली की जान बच सकती थी लेकिन किसी ने हिम्मत नहीं दिखाया और इकबाल अस्तुरे से रूपाली के गले और हाथ पर कई वार करके फरार हो गया। ​

​तिलक नगर पुलिस के मुताबिक ​मृतक के परिवार वालो ने जो जानकारी पुलिस को दी है उसके मुताबिक 3​ ​साल पहले मोहम्मद इकबाल शेख ने मृतक रुपाली से शादी की थी​। ​शादी के कुछ दिनों बाद ही आरोपी इकबाल के परिवार वाले साथ मे रहने आ गए और रूपाली पर दबाव डालने लगे कि तुम मुस्लिम रीति रिवाजों को मानने,​ ​बु​र्का​​ पहने,​ ​लेकिन रुपाली उन लोगों की बात नहीं मानती थी और अक्सर इस मामले को लेकर परिवार में ​बीच बीच में विवाद होता रहता था​।​ इसी दौरान रुपाली को एक बेटा भी ​पैदा ​हुआ,​ जब इकबाल के घरवालों की सख्ती ज्यादा होने लगी तो ​रूपाली तंग आकर अलग रहने लगी थी​। हालांकि दोनों पति पत्नी के बीच फ़ोन पर बातचीत होती थी लेकिन मुस्लिम रीति रिवाज मानने को लेकर झगड़ा होता रहता था​। सोमवार को आरोपी इकबाल ने रुपाली को मिलने बुलाया,​ ​तो रुपाली ने इकबाल से तलाक देने को ​पहले ​कहा​। ​

​फोन पर बातचीत के दौरान दोनों ने मिलने का फैसला किया और दोनों मिले तो तलाक का प्रस्ताव रूपाली ने आगे रखा तो ​इस​ ​पर इकबाल ने बच्चे के हवाला देकर तलाक नहीं देने की बात की​। दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर बहस हुआ। ​जिसके बाद दोनों के बीच ​बहस फिर झग​डे और मर्डर में तब्दील हो गई। तभी इकबाल ने अपनी पत्नी रुपाली को पास की गली में खींच कर ले गया और उसपर ताबड़तोड़ ​अस्तुरे से हमला कर​ ​बुरी तरह घायल​ कर दिया।​ ​इकबाल के हमले के बाद ​रुपाली​ मदद के लिए गुहार लगाती रही लेकिन कोई बचाव के लिए नहीं आया, घायल रूपाली​ की मौके पर मौत हो​ ​​गयी। इस से पहले के पुलिस आती, ​इकबाल फरार हो गया​।


​घटना के कुछ देर बाद ही तिलक नगर पुलिस​ घटना स्थल पर पहुंची मामले का जायजा लेने के बाद​ आरोपी इकबाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर​ उसको कुछ ही घंटों में​ गिरफ्तार कर लिया।​ ​बता दे रुपाली से पहले इकबाल की शादी हो चुकी थी लेकिन कोई संतान नही होने के कारण,​ ​इकबाल ​पहली पत्नी को तलाक दे दिया था​।​ जिसके बाद इकबाल ने हिन्दू धर्म की लड़की रुपाली से शादी की, और फिर शरु हो गया था मुस्लिम रीति रिवाज​ उससे​ मन​वा​ने का दबाव,​ ​​हालांकि पुलिस ने आरोपी इकबाल पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है​। पुलिस​ वहीं मृतक के परिजनों ने जो मुस्लिम रीति रिवाज मनवाने के दबाव वाला आरोप लगाया है उसके बारे में भी जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News