पश्चिम बंगाल के पहले चरण में आज 30 विधानसभा सीटों पर मतदान ,294 सीटों पर आठ चरणों में होगा मतदान

Update: 2021-03-27 04:25 GMT

मुंबई: आज से पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों में मतदान की शुरुआत हो रही है.  8 चरणों में हो रहे बंगाल चुनाव के पहले चरण में आज 30 विधानसभा सीटों पर लंबी लाइनें लग गई हैं. 7 बज  से चुके हैं और मतदान शुरू हो रहा है. असम में भी 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है.

पश्चिम बंगाल में कांटे की लड़ाई नजर  आ रही है और ये लड़ाई ममता वर्सेज मोदी है क्योंकि बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और आज से जनता के मूड का पता चलेगा कि जनता जनार्दन क्या चाहती है. 

पश्चिम बंगाल में  चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है शुक्रवार रात को पुरुलिया जिले के बंदवान में माओवादियों ने चुनाव कर्मियों के वाहन को आग के हवाले कर दिया इससे वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. पोलिंग बूथ पर चुनाव कर्मियों को उतारकर लौट रहेेे वाहन को दो माओवादियों ने रसायन छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. 

पहले चरण के मतदान के मद्देनजर पांचों जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं केंद्रीय बल की 684 कंपनियां तैनात हैं पुरुलिया में सर्वाधिक 185, झाड़ग्राम में 144, पूर्व मेदिनीपुर में 148, पश्चिम मेदिनीपुर में 124 व बांकुड़ा में 83 कंपनियां मुस्तैद हैं पहले चरण में कुल 10,288 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पुरुलिया जिले में सर्वाधिक 3,127 पोलिंग बूथ हैं। इसके अलावा पूर्व मेदिनीपुर में 2,437 और पश्चिम मेदिनीपुर में 2,089 बूथ हैं. बांकुड़ा में 1,328 और झाड़ग्राम में सबसे कम 1307 पोलिंग बूथ हैं

294 सीटों पर आठ चरणों में मतदान

बता दें कि राज्य की 294 सीटों पर आठ चरणों में मतदान होने हैं 27 मार्च को पहला चरण , दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा और  दो मई को परिणाम आएंगे। 

Tags:    

Similar News