विरार की घटना कोई राष्ट्रीय खबर नहीं , महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री का बेतुका बयान
मुंबई : मुंबई के विरार के कोविड अस्पताल में लगी आग में 13 लोगो की मौत हो गयी और इन 13 लोगो की मौत पर बोलते हुये स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बेतुका बयान दिया है जिसको लेकर राजेश टोपे को विरोधियो ने अपने निशाने पर लिया है.
राजेश टोपे ने कहा की 'विरार की घटना राष्ट्रीय खबर नहीं है' हमारी सरकार की तरफ से मदद की जाएगी महानगरपालिका और सरकार दोनों की और से मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये दिए जायेंगे.
लेकिन राजेश टोपे के इस बयान पर बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने कहा है की राजेश टोपे ने ये बयान देकर जख्मो पर नमक छिड़कने का काम किया है महाराष्ट्र के अस्पतालों में अग्निताण्डव हो रहा है और खुडी स्वास्थय मंत्री ऐसा बेतुका बयान कैसे दे सकते है
राज्यात निष्पाप लोक होरपळून मरताहेत एकापाठोपाोठ एक अग्नीकांड सुरू आहेत
— Chitra Kishor Wagh (@ChitraKWagh) April 23, 2021
माणसं हवालदिल झालीत त्यांना आधाराची गरज आहे
आरोग्यमंत्री @rajeshtope11 मात्र #VirarFire घटना"नॅशनल न्यूज"नाही म्हणत जखमेवर मीठ चोळायचं काम करताहेत किती असंवेदनशीलता
मायबाप सरकारची ही प्रतिक्रीया दुदैवी आहे