मुंबई। मंदिर खोलने की मांग को लेकर मुंबई और शिर्डी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आंदोलन शुरू कर दिया है. यहां साईं मंदिर के पास प्रदर्शनकारियों ने ढोल और घंटा बजाकर अपने आंदोलन की शुरुआत की है. इस दौरान बाबा की महाआरती कर उनसे प्रार्थना की गई कि महाराष्ट्र सरकार को मंदिर खोलने की सद्बुद्धि दें। विश्व हिंदू परिषद ने पहले ही धमकी दी थी कि ठाकरे सरकार ने मंदिरों के ताले नहीं खोले तो वो खुद खोल देंगे.
इससे पहले बीजेपी ने भी मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर पिछले दिनों आंदोलन किया था. बीजेपी नेता राम कदम ने ट्वीट करके कहा कि महाराष्ट्र में वीएचपी समेत सिख, मुस्लिम और जैन मतों के लोग लगातार धार्मिक स्थानों को खोलने की मांग कर रहे हैं। आखिर महाराष्ट्र सरकार इन लाखों लोगों की प्रार्थना का कब जवाब देगी? भाजपा के बाद अब विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल मंदिर खोलने को लेकर सरकार का निषेध करत कर आंदोलन किया। मुंबई में विविध जगहों मुंबादेवी मंदिर के सामने विश्व हिंदू परिषद का आंदोलन किया।