UP कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू का आरोप,लोकल फॉर वोकल की आड़ में जनता का पैसा लूट रही सरकार
लखनऊ। UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने राज्य सरकार पर जनता का धन लूटने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोकल फॉर वोकल की आड़ लेकर स्वदेशी के नाम पर इन ब्लॉक नामक मोबाइल लांच किया और जनता को बताया कि यह मोबाइल पूरी तरह स्वदेशी होने के साथ सरकार के कौशल विकास योजना का हिस्सा है, यह पूरी तरह धोखा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वदेशी ब्रान्ड के फोन की लॉन्चिंग व विज्ञापन में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई।
विज्ञापन से लग रहा है कि ये सरकार की योजना है। यह प्रदेश की जनता के साथ सरकारी छलावा है। लल्लू ने कहा कि इस खेल में करोड़ों रुपए विज्ञापन पर खर्च किए गए। निजी कम्पनी के उत्पाद के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटोयुक्त होर्डिंग कैसे लगाए गए थे? फोन बनाने वाली तथाकथित कंपनी भी पूरी तरह संदिग्ध है। लल्लू ने मांग की है कि कौशल विकास राज्यमंत्री और उनके भाई, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री व भाजपा विधायक ने पांच सितारा होटल में इन ब्लॉक मोबाइल की लांचिंग करते हुए इसे कौशल विकास योजना का हिस्सा बताया, इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए और दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए।