मोदी सरकार द्वारा तीन कृषि बिल वापसी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन, कह दी ये बात

Update: 2021-11-19 10:20 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज यानी 19 नवंबर शुक्रवार के दिन राष्ट्र को संबोधित किया, पीएम मोदी ने किसानों के हित में पारित कृषि बिल को ख़ारिज करने का फैसला किया है, पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार किसान को समझने में विफल रही है, इसलिए इसी महीने में शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान कृषि बिल को निरस्त कर दिया जाएगा।

वही, इस कृषि बिल के वापसी पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा ' तीन कृषि कानून को प्रधानमंत्री जी द्वारा वापस ले जाने का मैं उत्तर प्रदेश के शासन की और से हृदय से स्वागत करता हूं.... हम सब जानते है कि तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठन आंदोलन का रहे थे। गुरपुरब पर प्रधानमंत्री जी ने लोकतंत्र में संवाद की भाषा का इस्तेमाल करते हुए, तीनो कृषि कानून को वापस लेकर जो ऐतिहासिक कार्य किया है.

आगे कहा ...में इसके लिए उनके कदम का हृदय से स्वागत करता हु, शुरू से ही इस संबंध में एक बड़ा समुदाय ऐसा था जो इस बात को मानता था कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए इस तरह के कानून महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सकते है, लेकिन इस सब के बावजूद जब कथित तौर पर किसान संगठन इसके विरोध में आये थे, सरकार ने हर स्तर से बातचीत करने का प्रयास किया, यह हो सकता है कि हमारे स्तर पर कोई कमी रह गयी हो हम लोगों ने अपनी बात को उन लोगो को समझाने में कही न कही विफल रहे जिसके कारण उन्हें आंदोलन के रास्ते आगे बढ़ना पड़ा था, लेकिन लोकतंत्र के भाव का सम्मान करते हुए तीनो कृषि कानून को वापस लेने और MSP को लेकर भी एक समिति के गठन करने का हम प्रदेश सरकार की और से स्वागत करते है।' 

Full View

Tags:    

Similar News