ताइवान के पूर्वी तट के पास एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने के चलते कम से कम 36 यात्रियों की मौत हो गई और ७२ लोग घायल हो गए ट्रेन में 350 यात्री सवार थे. हुआलियन काउंटी के बचाव विभाग के मुताबिक ट्रेन के सुरंग से बाहर आते ही ट्रक ऊपर से गिरा जिससे शुरु के पांच डिब्बों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है
ट्रेन का अधिकतर हिस्सा अब भी सुरंग में फंसे होने की वजह से, बाहर निकलने की कोशिश की जा रही है.